राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस-परंपरागत मछुआरों को किया गया बोनस राशि वितरण
आरंग। राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के उपलक्ष्य में मछली पालन विभाग छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन मछली पालन विभाग प्रशिक्षण कार्यालय तेलीबांधा रायपुर में किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्णा चंपालाल हिरवानी प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़, धीवर समाज महासभा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मछुआरा प्रकोष्ठ भाजपा एवं एन एस नाग डायरेक्टर मछली पालन विभाग रीजनल डायरेक्टर एनसीडीसी कौशीक, प्रदीप केवट ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उक्त कृषक सगोष्ठी में लगभग 200 उत्कृष्ट कृषक पंजीकृत सहकारी सोसाइटियों के सदस्य पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित हुए ,कृष्णा चंपालाल हिरवानी ने कहा कि हम सभी परंपरागत मछुआरों को शासन के सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने की जरूरत है देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने मछुआरों के शैक्षणिक आर्थिक उन्नति हेतु प्रधानमंत्री संपदा योजना लागू किया और पृथक से मछली पालन मंत्रालय बनाए ताकि योजनाओं का क्रियावन सही ढंग से हो सके वह मछुआरों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में मोदी के गारंटी को पूरा करते हुए गहरे पानी जलाशयों में अपने जान जोखिम में डालकर मछली मारने वाले परंपरागत मत्स्य कृषकों को लाखों रुपए का बोनस वितरण चेक के माध्यम से किया गया ताकि उनके परिवार की हालत सभी प्रकार से सुदृढ़ हो सके व संबल बन सके।संचालक मछली पालन एन एस नाग ने अपने उद्बोधन में कहां की प्रधानमंत्री संपदा योजना की समस्त योजनाएं आपके लिए हैं आप इसका अधिक से अधिक लाभ लेवे और किसी भी प्रकार की कहीं भी समस्या आती है तो वह जिला में और अगर जिला में वह समस्या का निदान नहीं होता है तो वह मुझे प्रत्यक्ष मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं जिसका निराकरण अति शीघ्र किया जाएगा, उक्त उद्बोधन के क्रम में एनसीडीसी के रीजनल डायरेक्टर कौशिक ने आए हुए समस्त पंजीकृत मत्स्य सहकारी सोसाइटियों को बताया कि आप दिल्ली गुड़गांव में निशुल्क मछली पालन एवं मार्केटिंग का प्रशिक्षण ले सकते हैं और 50 लाख रुपए व्यापार करने के लिए राशि ले सकते हैं और सहकारिता की विषय में बारिकी से सभी मत्स्य कृषकों को जानकारी दिया तत्पश्चात उक्त बोनस वितरण वर्ष 2022-23 के 27 मछुआरों को 593441/- रुपये वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में कृष्णा चंपालाल हिरवानी ,प्रदीप केवट ,एन एस नाग संचालक मछली पालन विभाग छ. ग., कौशिक रीजनल डायरेक्टर एनसीडीसी, मनोज पैकरा उपसंचालक मछली पालन रायपुर, बीणा गढ़पाले उप संचालक, प्रमोद भारती कार्यपालन अभियंता ,समलू निषाद ,सुखदेव मंडल ,नरेश निषाद बहादुर थापा, मोहन राज एवं मछली पालन विभाग व मत्स्य महासंघ के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग