Blog

विद्युत कटौती और बढ़ती बिजली दरों के विरोध में आज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विद्युत कटौती और बढ़ती बिजली दरों के विरोध में आज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आरंग। प्रदेश में लगातार विद्युत कटौती और बढ़ती बिजली दरों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समस्त जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था।इसी के अंतर्गत आरंग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।इसके बाद कांग्रेसियों ने आम जनता को बिजली की समस्या से राहत देने की मांग करते हुए आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर आरंग नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश में विद्युत सरप्लस होने के बाद भी विद्युत दरों में वृद्धि की जा रही है।साथ ही विद्युत मेंटेनेंस का बहाना बनाकर लगातार विद्युत कटौती की जा रही है,जिसके कारण आम जनता,किसान,व्यापारी सहित हर वर्ग के लोग हताश और परेशान है।प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो बिजली बिल हाफ जैसी महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही थी जिससे प्रदेश की जनता को काफी लाभ मिलता था।लेकिन दुर्भाग्य की बात है केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी पूरे प्रदेश में बेतहाशा विद्युत कटौती और विद्युत दरों में आश्चर्यजनक वृद्धि हो रही है।आम जनता की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही आरंग एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।आने वाले दिनों में अगर हालात नही सुधरे तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर,विधानसभा और मुख्यमंत्री निवास तक उग्र प्रदर्शन करेगी।जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, मंगलमूर्ति अग्रवाल,दीपक चंद्राकर,शरद गुप्ता,सूरज सोनकर,राम मोहन लोधी, लक्ष्मीनारायण लोधी,प्रद्युमन शर्मा,शुभांशु साहू,आलोक चंद्राकर,खिलावन निषाद,समीर गोरी,प्रणय बंसोर,प्रह्लाद साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button