Blog

39वीं राष्ट्रीय सब जुनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप-आरंग का ये खिलाड़ी करेगा छग का प्रतिनिधित्व

39वीं राष्ट्रीय सब जुनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप-आरंग का ये खिलाड़ी करेगा छग का प्रतिनिधित्व

आरंग। हैंडबॉल क्लब आरंग के खिलाड़ी निहाल धीवर का चयन 39वीं राष्ट्रीय सब जुनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 08 अप्रैल से 12अप्रैल तक केओझर (ओड़िसा ) में होगा।निहाल धीवर छत्तीसगढ़ हैंडबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे | हैंडबाल क्लब आरंग के वरुण साहू , बंटी साहू ,के के देवांगन , खोमन निषाद ,आशीष चंद्राकर , जय शंख ,वेदप्रकाश देवांगन ,राजा देवांगन , आशुतोष ठाकुर ,गौरव ठाकुर ,मूलचंद ,गज्जू, गणेश , सलमान ,महेंद्र ,शानू ,वाशु, निहाल, कमलेश्वर कालिया ,साहिल ,हिमानी , मानवी ,काजल एवं समस्त खिलाड़ियों ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाये दी है।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button