Blog

जी राम जी योजना पर आमसभा आयोजित-125 दिन रोजगार की जानकारी से ग्रामीण उत्साहित

जी राम जी योजना पर आमसभा आयोजित-125 दिन रोजगार की जानकारी से ग्रामीण उत्साहित

आरंग। ग्राम पंचायत लखौली में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ अंतर्गत उजाला ग्राम संगठन की विशेष वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अटल जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे सभा स्थल उत्सवमय वातावरण से भर गया। बच्चों की प्रस्तुतियों को ग्रामीणों ने खूब सराहा।आमसभा में सचिव द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जी राम जी योजना (मनरेगा) की विस्तृत जानकारी ग्रामसभा को पढ़कर सुनाई गई। बताया गया कि सरकार द्वारा मजदूरों को पहले मिलने वाले 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर अब 125 दिन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस जानकारी से ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे गांव-गरीब के लिए लाभकारी कदम बताया।बैठक के दौरान बच्चों का सम्मान किया गया। साथ ही ग्राम के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले मेट एवं मितानिनों को पेन, कॉपी, टिफिन बॉक्स, श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा।इस अवसर पर सरपंच हिरमान साहू, उपसरपंच भीमा मोहन साहू, सचिव घनश्याम घिधोड़े, ग्राम विकास अध्यक्ष रत्थू साहू, सोनू मानिकपुरी, धनी यादव, पूणेश धीवर, गोलू चंद्राकर, ईश्वर धीवर, प्रीतम धीवर, शकुंतला बंजारे, दिव्या बंजारे, आशा बघेल, रोशनी साहू, पन्ना साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।जी राम जी योजना को लेकर आयोजित यह आमसभा लखौली में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए रोजगार और सुशासन के प्रति भरोसा मजबूत करने वाली साबित हुई।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button