छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ रायपुर जिला में हुआ नये अध्यक्ष की नियुक्ति-इन्हें मिली जिम्मेदारी…

आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा अध्यक्ष के लिए प्रांतीय कार्यालय मे कार्यकारिणी प्रान्ताध्यक्ष भूपेंद्र राय एवं महामंत्री एस पी देवांगन के अध्यक्षता मे बैठक लिया गया रायपुर अध्यक्ष नियुक्ति के सम्बन्ध मे चारो ब्लॉक अध्यक्ष एवं बैठक मे उपस्थिति पदाधिकारीयों से अभिमत मांगा गया सभी ने एक स्वर पर सालिक नौरंगे को जिला अध्यक्ष रायपुर बनाए के लिए सहमति दिया जिस के बाद जिला अध्यक्ष चुन लिया गया नौरंगे पर संघ ने भरोसा जताया उसके लिए सभी संघ पदाधिकारयों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर संघ के प्रधान संरक्षक एवं सलाहकार ओ पी शर्मा, कार्यकारी प्रान्तध्यक्ष भूपेंद्र राय महामंत्री एस.पी देवांगन, जिला संरक्षक एस एस सोनी, अमृत लाल निषाद, अरविन्द चंद्राकर गौतम रात्रे, अखिलेश राठौर, रुपेश ध्रुव,हेमंत देवांगन, रोशन साहू, तोषीमा डहरिया, मुकेश टंडन, सरिता साहू, बेदराम चतुर्वेदी, मोहन चंद्राकर, राकेशसमीरा टंडन, द्वारिका सहित बड़ी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


