Blog

26 फ़रवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन, स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार वितरण समारोह-ये होंगे मुख्य अतिथि….

26 फ़रवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन, स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार वितरण समारोह-ये होंगे मुख्य अतिथि….

आरंग। बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग का वार्षिक स्नेह सम्मेलन, स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार वितरण समारोह 26 फरवरी 2024 सोमवार को आयोजित किया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब विधायक, आरंग होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. के. एन. शर्मा प्राचार्य, शास. महाविद्यालय आरंग करेंगे।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दुकलहीन बाई लोधी दानदात्री परिवार को आमंत्रित किया गया है।ध्रुव कुमार मिर्धा पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष-जनभागीदारी समिति महा. आरंग, कृष्ण कुमार भारद्वाज वरिष्ठ-भाजपा नेता, सालिक राम साहू पूर्व पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल आरंग अभिषेक राजा तम्बोली अध्यक्ष-भाजपा मंडल आरंग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम 26 फरवरी 2024, सोमवार
सुबह 11.30 बजे से शास. बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय, आरंग में सम्पन्न होगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button