25 दिसम्बर को आरंग में होगा स्वामी श्री विजयानंद गिरि जी महाराज का दुर्लभ सत्संग-आप भी होइये शामिल

आरंग। श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में 25 दिसंबर 2024, बुधवार को मध्यान्ह 3.30 से 5.30 बजे तक दुर्लभ सत्संग का भव्य आयोजन श्री राधाकृष्ण मंदिर सत्संग हॉल, आरंग में होगा जिसमें श्रद्धेय स्वामी श्री विजयानंद गिरि जी महाराज (ऋषिकेश) का दुर्लभ प्रवचन होगा।ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस दुर्लभ प्रवचन का श्रवण कर जीवन को धन्य बनाये। प्रवचन में श्रद्धालु श्रद्धा पुर्वक भाग लेने के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की भेट एवं पैसा न चढ़ाये। संत का चरण स्पर्श करना, फोटो लेना, माला पहनाना वर्जित है। प्रत्येक कार्यक्रम निश्चित समय पर होगा। अतः समय से पूर्व पहुँचे। कृपया आरती में रुपया पैसा न चढ़ाये।तथा कथा श्रवण करते समय अपना मोबाइल का स्वीच ऑफ रखें।इस अवसर पर गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा पुस्तकों का स्टाल भी लगाया जायेगा जिसका लाभ श्रद्धालु उठा सकते है।
विनोद गुप्ता-आरंग


