24 दिसम्बर को यहां मनाया जायेगा गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती-तैयारियां पूर्ण

आरंग। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कुकरा में गुरु घासी दास बाबा की जयंती श्रद्धा, भक्ति एवं सामाजिक एकता के वातावरण में मनाई जाएगी। जयंती समारोह का आयोजन 24 दिसंबर बुधवार को किया गया है, जिसमें क्षेत्रवासियों सहित समाज जनों की गरिमामयी उपस्थिति सादर आमंत्रित की गई है।समारोह का शुभारंभ दोपहर 03 बजे से पंथी नृत्य कार्यक्रमों के साथ होगा। इस अवसर पर सत के दियना पंथी पार्टी (ग्राम रीवा) एवं शान ज्योति पंथी पार्टी (ग्राम कुकरा) द्वारा पारंपरिक पंथी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।अतिथियों का आगमन सायं 6 बजे से प्रस्तावित है। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जय मां शेरावाली नाचा पार्टी, ग्राम मालीभाठा नयापारा (उड़ीसा) द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी, जो आयोजन का विशेष आकर्षण रहेगा।इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गुरु खुशवंत साहेब कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, शामिल होंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में वतन अंगनाथ चन्द्राकर (जिला पंचायत सदस्य) ,श्रीमती कृष्णा महेश साहू (सभापति, जनपद पंचायत आरंग),सुरेश कुमार साहू (उपसरपंच, ग्राम पंचायत कुकरा) उपस्थित रहेंगे।समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कुकरा के सरपंच नंदलाल डहरिया करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग




