साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरों पर आई खुशी-इतने छात्राओं को वितरण किया गया साइकिल

आरंग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई में कक्षा नवमी की 63 बालिकाओं को शासन की सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया जिससे बालिकाओं के चेहरे पर खुशी देखी गई इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि गण ने सबका क उत्साह बढ़ाया तथा सरपंच एवं शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष नीलकंठ निर्मलकर, पूर्व अध्यक्ष एवं ग्राम समिति अध्यक्ष मोहन चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि गोविंद चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनीष साहू, सोसायटी अध्यक्ष गौतम साहू, कोमल टोड्रै, बेणीराम साहू, निरेंद साहू, प्राचार्य चंदूलाल साहू ,संकुल समन्वयक जितेंद्र शुक्ला, चंपा साहू ,गोविंद गुप्ता ,अंजलि साहू, भोला सोनी, डार्थी टांडी प्रधान पाठक, तृप्ति शर्मा, भरत साहू, विनीत वर्मा, प्रसन्न निर्मलकर, पूनम साहू, त्रिवेणी बर्ग ,नीरज साहू आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग


