विद्यालय में मनाया रक्षाबंधन-बहनों ने बाँधी अपने हाथों से बनाई हुई राखी

आरंग। राधा कृष्ण विद्या मंदिर उच्च.मा. विद्यालय आरंग में आज शुक्रवार को रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में शाला समिति के अध्यक्ष ब्रजेश अग्रवाल, सचिव बृजेश सोनी,एवं कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा के.जी.वन से बारहवीं तक के बहनों ने अपने भाईयों के कलाई पर अपने हाथों से बनाई हुई राखी बांधी एवं रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर भाईयों ने अपने बहनों को रामचरितमानस एवं श्रीफल भेंट कर अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वी सेन, दीक्षा पटेल, सुषमा, तारिणी लोधी, सृष्टि लोधी,डिंपी बांसवर, पल्लवी पाल,दीप्ति वर्मा, नुजहत साहिबा, तोषित लोधी, छाया साहनी, गोल्डी साहू,कामिनी साहू, चंचल साहू,शिवानी तंबोली, खुशबू यादव, मुस्कान , शिवानशी सोनी ,डाली लोधी,पूजा देवांगन की सक्रिय भूमिका रही lइस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्या निशा श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


