इस वार्ड में हुआ सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन-स्थानीय जनता को मिलेगा आवागमन में राहत

आरंग़।आज शनिवार को वार्ड क्रमांक 02 नहर पार में बहुप्रतीक्षित सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरंग नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन, चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा, वार्ड पार्षद उमाकांत यादव, दिनेश चंद्राकर , यशपाल लोधी, आशा वैष्णव, टिक्कू लोधी उपस्थित रहे। साथ ही वार्ड पार्षद एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान बताया कि लंबे समय से इस सड़क की मांग स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही थी। अब सरकार की योजनाओं के तहत यह सीसी रोड बनाया जा रहा जिससे क्षेत्रवासियों को गड्ढों और कीचड़ से निजात मिलेगी तथा आवागमन में सुगमता आएगी। आरंग नगर पालिका के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


