11 जनवरी को प्रभु श्री रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ-आरंग में यहां से निकलेगी भव्य शोभायात्रा-होगी महाआरती

आरंग। सर्व हिन्दू समाज के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी के पावन अयोध्या मे श्री राम मंदिर निर्माण प्रभु श्री रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आरंग में 11 फ़रवरी शनिवार को दोपहर 02 बजे दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री अयोध्या पुजित अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा संत गुरु रविदास मंदिर से निकलेगी जो महामाया पारा, बाबा हरदेव लाल मंदिर, बस स्टैंड, नेताजी जी चौक श्याम बाजार होते हुए बाबा बागेश्वर नाथ जी मंदिर पहुचेगी।बागेश्वर नाथ मंदिर में भव्य महाआरती व छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा। शोभा यात्रा को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है।कल 11 फरवरी को सभी सनातनी अपने अपने घरों, चौक-चौराहों, सामाजिक भवनों, मंदिरों में दीप प्रज्जवलित कर मंगलपाठ कर इस वर्षगांठ पर्व को दीपावली की तरह मनाएंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग


