Blog

राष्ट्रीय जनसभा पार्टी ने इन्हें दिया युवा संगठन रायपुर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी…

राष्ट्रीय जनसभा पार्टी ने इन्हें दिया युवा संगठन रायपुर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी…

आरंग। राष्ट्रीय जनसभा पार्टी का प्रदेश कार्यालय लाभांडी रायपुर में मासिक बैठक सम्पन्न हुआ बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 का समीक्षा एवं जानकारी पार्टी के सभी प्रत्याशीयों से लिया गया तथा जो कमिया रही उसे सुधार करने को निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन का भी विचार किया गया जो कि 7 अगस्त को अगले बैठक में किया जाएगा । राष्ट्रीय जनसभा पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुहन बारले के अनुसंशा पर व सर्व सहमति से युवा संगठन का विस्तार करते हुए रायपुर जिला अध्यक्ष संदीप टंडन को नियुक्त किया गया । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष लखमूराम टंडन ने किया। बैठक में आत्मदास महेश्वरी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, शत्रुहन बारले प्रदेश उपाध्यक्ष युवा,रीझेन्द डहरिया प्रदेश महासचिव,अधिवक्ता कमल बांधे जिला अध्यक्ष कवर्धा, कुलेश्वर कुर्रे जिला अध्यक्ष बेमेतरा, विजय लहरे जिला अध्यक्ष कोंडागांव, भोजराज मंडावी सांसद प्रत्याशी कांकेर, लाखन सिंह टंडन, सुखदेव टंडन,फिरोज बांधे, नव नियुक्त रायपुर जिला अध्यक्ष संदीप टंडन एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button