10 नवम्बर को यहां होगा देवांगन समाज का दीपावली मिलन समारोह एवं बैठक का आयोजन….

आरंग। कोरासी राज देवांगन समाज का दीपावली मिलन समारोह व आवश्यक बैठक 10 नवम्बर रविवार को नगर पंचायत समोदा में पूर्वान्ह 11बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में राज समाज के अध्यक्ष भरत लाल देवांगन, संरक्षक संतराम देवांगन, सचिव सोहन लाल देवांगन, कोषाध्यक्ष अश्वनी देवांगन, युवाध्यक्ष लेखराम देवांगन सहित समस्त पदाधिकारी गण ,महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ सहित राज के प्रत्येक गाँव के ग्रामीण अध्यक्ष, ग्रामीण सचिव व प्रत्येक गाँव के देवांगन सदस्यों की अधिक संख्या में उपस्थिति रहेगी।
विनोद गुप्ता-आरंग


