Blog

10वी साउथ एशियन मॉन्टेक्स बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में आरंग के ये खिलाड़ी भी होंगे शामिल..

10वी साउथ एशियन मॉन्टेक्स बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में आरंग के ये खिलाड़ी भी होंगे शामिल..

आरंग। वर्ल्ड मोंटेक्स बॉल क्रिकेट फेडरेशन द्वारा 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नेपाल में अयोजित 10वी साउथ एशियन मॉन्टेक्स बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से 5 खिलाड़ियों में आरंग क्रिकेट क्लब से अंडर 14 में अक्षत साहू पिता हिमेश साहू,वीर मानिकपुरी पिता भरत मानिकपुरी,अंडर 17 में गोपी पाल पिता प्रकाश पाल,सिनियर वर्ग में सोमनाथ लोधी पिता पेवन लोधी और मुंगेली जिले से सिनियर वर्ग में जितेश्वर सिंह पिता सेवक राम का चयन भारतीय मोंटेक्स बॉल क्रिकेट टीम में हुआ है।छत्तीसगढ़ मॉन्टेक्स बॉल क्रिकेट टीम के कोच अमन साहू ने बताया कि महाराष्ट्र में अयोजित राष्ट्रीय मॉन्टेक्स बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम का शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन भारतीय मोंटेक्स बॉल क्रिकेट टीम में हुआ है.सभी खिलाड़ी 18 अप्रैल को नेपाल के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा,वरिष्ठ भाजपा नेता सालिक साहू,पार्षद प्रतिनिधि खिलेश धुरंधर,नरेंद्र साहनी,आरंग क्रिकेट क्लब से हर्ष लोधी,भावेश सोनकर,माता पिता सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button