05 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन-ये टीम बनी विजेता

आरंग। जनपद पंचायत आरंग के आदर्श ग्राम पंचायत फ़रफ़ौद में 09 अप्रेल से पाँच दिवसीय ग्राम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सर्वोदय स्कुल मैदान में किया गया था। जिसमे कुल 32 टीमो ने भाग लिया था। आज 13 अप्रेल को प्रतियोगिता का समापन फ़ाइनल मैच के साथ हुआ जिसमे बड़गांव की टीम विजेता रही और बागेश्वर पारा आरंग की टीम उपविजेता रहीं!इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रीतम साहू
साथ में सरपंच प्रिया पंकज चंद्राकर,गोविंद साहू,नीरज चंद्राकर रितेश चंद्राकर ,संदीप साहू (जनपद प्रतिनिधि) के हाथो विजयी टीमो को पुरस्कार प्रदान किया गया।इस अवसर पर गांव के सभी गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


