होली मिलन कार्यक्रम-पालिका परिसर में उड़ा गुलाल-इन्होंने खेली जम कर होली…..

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नगर पालिका अधिकारी नपा उपाध्यक्ष , पार्षद गण , पार्षद प्रतिनिधि तथा नगर पालिका आरंग के स्टाफ़ को होली की बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए कहा कि अब हमें नगर के विकास के लिए एक जुट हो कर कार्य करना है। नागरिको को मुलभुत सुविधा निरन्तर उपलब्ध हो इसका का सभी को ध्यान रखना है। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष हिरामन कोसले तथा पार्षदों ने भी अपने विचार रखे।

परम्परानुसार अतिथियो का गुलाल लगा कर स्वागत किया गया उसके बाद सभी लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर जम कर होली खेली और गुलाल उड़ाया । कार्यक्रम का संचालन घनश्याम साहू ने किया। इस अवसर पर CMO श्रीमति शीतल चंद्रवंशी, पार्षद ध्रुव मिर्धा,संतोष लोधी, नरेंद्र लोधी, उमाकांत यादव, शरद गुप्ता, खिलावन निषाद, ईश्वर पटेल,पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर,डॉ तोषण, विक्रम परमार, के के भारद्वाज, वेदराम खूंटे,लल्ला साहनी, खूब चंद साहू, दिनेश चंद्राकर, सहित नगर पालिका के आर आई अनुभव साहू, इंजी मांझी तथा के इस साहू तथा नगर पालिका के पूरे स्टाफ़ उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


