हिन्दू नववर्ष-17 मार्च को विशाल शोभायात्रा की तैयारी हेतु सर्व हिन्दू समाज की बैठक…

आरंग।हिन्दू नववर्ष के स्वागोत्सव तारतम्य में प्रतिवर्षांनुसार इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा का आयोजन सर्व हिन्दू समाज द्वारा किया जाएगा। इस वर्ष भी विशाल ऐतिहासिक आयोजन को धुमधाम से करने की योजना की तैयारी हेतु प्रथम कार्ययोजना बैठक 17 मार्च सोमवार को माई की बगिया में संध्या 05 बजे बुलाई गई है।बैठक में आयोजन की तिथि सहित शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा किया जायेगा।बैठक में नगर तथा आस पास के सभी सनातनियो को आमंत्रित किया जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग


