Blog

हाई स्कूल मैदान ने होगा 76 वाँ गणतंत्र दिवस का सामूहिक आयोजन-ये करेंगे ध्वजारोहण….

हाई स्कूल मैदान ने होगा 76 वाँ गणतंत्र दिवस का सामूहिक आयोजन-ये करेंगे ध्वजारोहण….

आरंग। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस प्रतिवर्षांनुसार इस वर्ष भी हाई स्कूल मैदान में सामूहिक रूप से मनाया जायेगा। आचार संहिता के चलते जारी निर्देशों का पालन करते हुए SDM पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।इस अवसर पर परम्पनुसार विभिन्न स्कुलो से आये बच्चे मार्चपास्ट कर ध्वज को सलामी देंगे। SDM द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन किया जायेगा।इस अवसर पर परम्परा अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।साथ ही प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button