हस्तलिखित ऐतिहासिक बजट राज्य के विकास को नई गति और दिशा प्रदान करने के साथ जन आकांक्षाओं तथा आशाओं को करेगा साकार-डॉ संदीप जैन

आरंग।छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत हस्तलिखित ऐतिहासिक बजट को राज्य के विकास को नई गति और दिशा प्रदान करने के साथ जन आकांक्षाओं तथा आशाओं को साकार करने वाला ऐतिहासिक बजट बताते आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने कहा कि 2024-25 में छत्तीसगढ़ का बजट GYAN (गरीब युवा अन्नदाता नारी) पर केंद्रित था, लेकिन यह बजट GYAN के विकास की गति बढ़ाने हेतु GATI थीम (गुड गवर्नेस, एक्सिलेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी एवं इन्ड्रस्ट्रियल ग्रोथ) पर केंद्रित है। उन्होंने आगे कहा कि बजट में पेट्रोल की कीमत में एक रुपए की कमी एवं तीर्थयात्रा योजना के पुनः प्रारंभ किए जाने के महत्वपूर्ण प्रावधान के अतिरिक्त गरीबों के लिए 18 लाख आवास योजना हेतु 875 करोड़ रुपये के साथ ही महतारी वंदन योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है साथ ही 20 हजार सरकारी पदों पर भर्ती -युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तथा नगरीय निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिससे राजधानी सहित पूरे प्रदेश में शहरी विकास को गति मिलेगी।अमृत मिशन पेयजल योजना के लिए 744 करोड़ रुपये स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। आवास योजना के लिए 875 करोड़ रुपये: गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।बीजेपी के पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा, नरेंद्र लोधी, पुष्कर साहू, श्रीमती सेवती तोषण साहू, गोलू कड़रा, श्रीमती भानमती राकेश सोनकर, सुनीता विनायक धुरंधर,संतोष लोधी, चितरेखा विक्रम परमार,हिरामन कोसले ने भी इस बजट को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए ऐतिहासिक बजट बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को बधाई दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग


