स्वामी विवेकानंद जयंती-विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

आरंग।सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल रीवा में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के 16 भैया-बहन स्वामी विवेकानंद के स्वरूप में मंच पर उपस्थित होकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य टीकाराम धीवर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।इस अवसर पर विद्यालय की 16 आचार्य दीदियां तथा 218 भैया-बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
विनोद गुप्ता-आरंग




