“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मेगा हेल्प कैम्प सम्पन्न”

आरंग। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के 75वे जन्मदिन पर 17 सितम्बर से “स्वस्थ नारी सशक्त अभियान ” कार्यक्रम को पूरे देश मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मे मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ नगर पालिका आरंग सभापति स्वास्थ्य श्रींमती भानमति राकेश सोनकर के द्वारा भारत माता की शैलचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम मे संयुक्त संचालक डॉ पामभोई एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ मिथलेश चौधरी विशेष उपस्थिति रही, संयुक्त संचालक डॉ पामभोई ने सम्बोधित करते हुए महिलाओ के स्वास्थ्य एवं पोषण आहार पर प्रकाश डाला महिलाये स्वस्थ रहेगी तो परिवार सशक्त बनेगा, सीएमएचओ रायपुर डॉ मिथलेश चौधरी ने अपने उदबोधन मे सभी महिलाओ को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने का सलाह दिया उपस्थित मितानिनो को स्वयं के स्वास्थ्य जांच के साथ -साथ अपने क्षेत्र के गर्भवती माताओं किशोरी बालिकाओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण शत प्रतिशत कराने को कहा और आरंग मे चल रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम के सुचारु संचालन की तारीफ किया, सभापति स्वास्थ्य श्रींमती भानमति सोनकर ने मितानिन दीदी द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं की प्रशंसा की, सभापति नरेंद्र लोधी ने संयुक्त संचालक से आरंग स्वास्थ्य केंद्र मे रिक्त पड़े चिकित्सा अधिकारी के पदों को भरने का आग्रह किया, भारी बारिश के बावजूद शिविर मे 185 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, 16 मरीजों को निशुल्क प्रेसबायोपिक नजदीकी चश्मा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों के हाथो वितरण किया गया, साथ टीबी मरीज को फ़ूड बकेट वितरण किया व ब्लड डोनेशन भी किया गया, शिविर मे डॉ शिल्पा साहू स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ हसन कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ राहुल वर्मा मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ कमलेश्वर शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र जांच, मोबाइल एक्सरे यूनिट, ब्लड डोनेशन यूनिट आदि की विशेष सुविधाएं उपलब्ध थीं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी अंनत ने शिविर मे आए हुए जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारीयों एवं मितानिनो का आभार जताया, कार्यक्रम का संचालन नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे ने किया इस अवसर पर जनपद पंचायत, नगर पालिका के सभापति एवं बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग



