Blog

स्वतंत्रता दिवस विकास खंड मुख्यालय में विधायक खुशवंत ने किया ध्वजारोहण-ली मार्च पास्ट की सलामी…

स्वतंत्रता दिवस विकास खंड मुख्यालय में विधायक खुशवंत ने किया ध्वजारोहण-ली मार्च पास्ट की सलामी…

आरंग। विकासखण्ड मुख्यालय आरंग में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ अरुंधती देवी हाई स्कूल के मैदान में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण गुरु खुशवंत साहेब ने अमर शहीदों को नमन करते हुए ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रीय एकता की मशाल प्रज्ज्वलित की जिसमें शाला नायक, शाला नायिका एवं नेशनल प्लेयर की सहभागिता रही। साथ ही कदम ताल करते हुए विविध स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर अपने शौर्य साहस का परिचय दिया तथा परेड सलामी भी हुई तथा विधायक आरंग में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया एवं सभी को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी, इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने किया।ए विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा एवं जनपद अध्यक्ष तथा पार्षद गण शामिल हुए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरते हुए सृजन सोनकर विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग ,शासकीय अरुंधती देवी उत्कृष्ट विद्यालय आरंग, मदर्स प्राइड हाई स्कूल आरंग, सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय आरंग एवं सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने आदिवासी नृत्य, पंथी नृत्य, देशभक्ति नृत्य, ऑपरेशन सिंदूर आदि से राष्ट्रीय भावना प्रसारित करने में सफल रहे। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोनू पुस्तक भंडार बृजेश अग्रवाल के सौजन्य से नगर टॉपर पांचवी प्रथम गीतिका पांडे, आठवी प्रथम डिंपी चंद्राकर,10वीं प्रथम मनीष साहू एवं 12वीं प्रथम श्रेया ठाकुर को चेक राशि के द्वारा प्रोत्साहित किया गया । समापन में अतिथियों को एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधे भी भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं महेंद्र पटेल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अभिलाषा पैकरा, तहसीलदार ज्योति मसियारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अभिषेक बैनर्जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, प्राचार्य हरीश शर्मा, नायब तहसीलदार गजानन सिदार सहित भाजपा आरंग मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता गण, गणमान्य नागरिक गण, जन प्रतिनिधी गण, कर्मचारी गण, शिक्षक गण एवं पालकों सहित विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button