Blog

स्वतंत्रता दिवस-ध्वजारोहण कर किया गया भारत माता की आरती-दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस-ध्वजारोहण कर किया गया भारत माता की आरती-दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आरंग।सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुधराम नाविक (सेवानिवृत शिक्षक) रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर साहू अध्यक्ष (डॉ हेडगेवार बालकल्याण समिति)आरंग ने किया।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर एवं भारत माता ओम सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा भारत माता की आरती के साथ किया गया। अतिथियों के परंपरागत स्वागत के पश्चात विद्यालय के भैया बहनों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के अध्यक्ष व्यवस्थापक एवं सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में देश को स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई इसके बारे में जानकारी तथा वर्तमान चुनौतियों का सामना कैसे करना है इसके बारे में बताया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने आभार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर व्यवस्थापक राजेश साहू, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ,
कोषाध्यक्ष गणेश राम साहू, सह सचिव डॉ तेजराम जलछत्री, कौशल चंद्राकर , कमल नारायण देवांगन , पंकज शुक्ला विद्यालय के कार्यकारणी सदस्य सहित विद्यालय के आचार्य दीदियां भैया बहन एवं पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन संतोष शंख आचार्य ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी दीदियों आचार्य भैया बहनों समिति के सदस्यों एवं पालकों का सराहनीय सहयोग रहा।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button