Blog

“स्वतंत्रता कप” राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप-आरंग ब्लॉक की खिलाड़ियो ने जीता 04 गोल्ड मेडल 04 सिल्वर मेडल 05 ब्रोंज मेडल-खेल मंत्री के हाथों हुए पुरस्कृत

“स्वतंत्रता कप” राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप-आरंग ब्लॉक की खिलाड़ियो ने जीता 04 गोल्ड मेडल 04 सिल्वर मेडल 05 ब्रोंज मेडल-खेल मंत्री के हाथों हुए पुरस्कृत

आरंग। स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम, कोटा, रायपुर में 26 एवं 27 जुलाई को “स्वतंत्रता कप” राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का सफल आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 17 जिलों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमे रायपुर जिला के आरंग ब्लॉक के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया काता इवेंट में 12 वर्ष महत्व नाथ योगी, कुमीते इवेंट 12 वर्ष श्लोक पुरी गोस्वामी, 13 वर्ष आर्याश्री, काता इवेंट 14-15 वर्ष चिराग चंदानी, ने अपने-अपने वर्ग समूह में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता, कुमीते महत्व नाथ योगी, काता श्लोक पुरी गोस्वामी, परिधि राजपूत, कुमीते सौरभ दुबे, सिल्वर मेडल विजेता रहे।काता और कुमीते एंजेल वर्मा, कुमीते चिराग चंदानी, कुमीते परिधि राजपूत, काता अयांश पायल शर्मा, अदिति सिंह ब्रोंज मेडल विजेता रहे।4 गोल्ड मेडल 4 सिल्वर मेडल 5 ब्रोंज मेडल रायपुर आरंग ब्लॉक के खिलाड़ियों ने जीता रायपुर कराते एसोसिएशन के सह सचिव अब्दुल रहीम खान सर, स्कूल निदेशक अनूप नाथ योगी सर, स्कूल प्रिंसिपल देव कुमारी मैडम, कराते प्रशिक्षक सुनील भारती सर, चंचल सिंह ठाकुर, गर्ल्स कोच कोपल योगी ने खिलाड़ियों को बधाई दी! और आत्मरक्षा, अनुशासन एवं खेल भावना का अद्वितीय प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे टंकराम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा “राज्य सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे आयोजन खेल संस्कृति को और सशक्त करते हैं। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, मनोज निषाद मंडल अध्यक्ष तिल्दा भाजपा , अधिवक्ता भगवानू नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा , पृथ्वीराज महानंद, जितेंद्र ठाकुर, डॉ गिरिराज ,खेल आधीकारी गिरिस शुक्ला ,टी.एन रेडडी , मुरली भारद्वाज , हर्षा साहू, विशाल पाटले , अमित मंडल , अविनाश बंजारे , अपर्णा , सागर , शिवा , सुभम , मनीष ,आदिल खान , अब्दुल रहीम खान, जे पी साहू , सुगम निषाद , दीपक , सुमित , ज्योति सारथि , आकांक्षा गुप्ता शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मुख्य अतिथि खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें सभी विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र एवं विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन कि बात ” कार्यक्रम को खेल मंत्री और विभाग के अधिकारीयों ने राज्य भर से आये कराते खिलाडियों के साथ सुना | इस दौरान खेत्रो महानंद ने कहा कराटे आत्मरक्षा के साथ ही आत्मविश्वास और चरित्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ऐसे आयोजन से युवा वर्ग और नई पीढ़ी को नई दिशा मिलती है। कराटे की विभिन्न तकनीकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा। इस आयोजन के माध्यम से न सिर्फ खिलाड़ियों को एक मंच मिला, बल्कि राज्य में कराटे को और भी लोकप्रियता मिली। खेत्रो महानंद ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों और दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति और सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों का क्रम जारी रहेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button