स्वच्छता पखवाड़ा में आरंग नगरपालिका क्षेत्र में हुए कई आयोजन-उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को किया गया पुरस्कृत…
आरंग।स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आरंग नगरपालिका क्षेत्र में कई आयोजन किये गए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा में नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताई की इस अभियान के तहत स्वच्छता रैली, स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही नगरपालिका कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई जिसमें वे अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।आज 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राजेश साहु, पार्षद सूरज लोधी तथा CMO शीतल चंद्रवंशी के हाथों विभिन्न आयोजनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम-लीना निषाद 11 वी विज्ञान,द्वितीय-डिंम्पल साहू 11वी विज्ञान,तृतीय-प्रिया देवांगन 11 वी विज्ञान, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम-सौम्या साहू,एश्वर्या साहू,पायल यादव द्वितीय-धनेश्वर जलक्षत्री, मधु जलक्षत्री , तृतीय-पायल साहू, आकांक्षा कश्यप तथा वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम-साक्षी बारले (लाईट झूमर) द्वितीय-निकिता चंद्राकर (बॉटल गुलदस्ता) को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता रैली निकाली गई तथा बस स्टैंड में ऐश्वर्या साहू, रिया साहू, समीक्षा जलक्षत्री, समृध्दि पाल, रेणुका पटेल,हिमांशी पटेल, डिम्पल देवांगन, भूमिका निषाद,भूमिका साहू,प्रिया देवांगन, जितेन्द्र देवांगन, गगन देवांगन, देवेंद्र साहू,विनम्र चन्द्राकर,हर्ष साहू, धनश्याम चन्द्राकर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग