स्कूल से सी सी टी वी की चोरी-थाने में मामला दर्ज…

आरंग । मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकारी के विद्यालय परिसर में खेल मैदान की ओर लगा एक सी सी टी वी की बीते कल मंगलवार को शाम ढले किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है । चोरी का समय शाम ढले लगभग 7 बजे के आसपास है । चोरी की जानकारी आज बुधवार को विद्यालय खुलने पर हुयी । प्राचार्य द्वारा शाला विकास समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों को जानकारी देने पर पहुंचे ग्रामीणों ने मुआयना करने के बाद प्राचार्य को थाना में शिकायत कर एफ आई आर दर्ज करवाने का आग्रह किया । इधर स्कूल मैदान में शाम ढले पियक्कड़ों का मजमा जमने की शिकायत पर ग्रामीणों ने ग्रामीण सभा में मैदान में किसी के भी अनधिकृत रूप से प्रवेश पर रोक लगाने के साथ – साथ थाना प्रभारी आशीष यादव को भी दबिश दे कार्यवाही का आग्रह किया था । इसके बाद दबिश पड़ने के बाद पियक्कड़ों का मजमा लगना काफी कम हो गया है फिर भी कतिपय विध्नसंतोषी तत्वों के प्रवेश की जानकारी ग्रामीण देते हैं और जिस पर ग्राम प्रमुखों की भी नजर है व वे ग्रामीण व्यवस्था के साथ – साथ ऐसे तत्वों पर पुलिसिया कार्यवाही की भी माग कर रहे हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग



