Blog

स्कूल मे लगा छात्र चौपाल-दी गई नेत्रदान के सम्बन्ध मे जानकारी..

स्कूल मे लगा छात्र चौपाल-दी गई नेत्रदान के सम्बन्ध मे जानकारी..

आरंग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी एवं बीएमओ आरंग डॉ विजय लक्ष्मी अनंत के निर्देशन मे 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम जनजागरूकता अभियान के रूप मे मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज शासकीय हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल खमतराई विद्यालय प्रांगण मे पेड़ के नीचे छात्र चौपाल लगाकर नेत्रदान के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया स्वास्थ्य विभाग से नेत्र परीक्षण हेतु सालिक नौरंगे नेत्र सहायक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की नेत्रदान मृत्यु उपरांत किया जाता है सामान्य अवस्था मे हुए मृत व्यक्ति की ऑंखें 6 घंटे तक उपयोग मे लाई जा सकती है, उक्त समय अवधि मे मृत व्यक्ति की ऑंखें निकाल कर नेत्र बैंक मे पहुंचना होता है स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने पर टीम मृतक के घर जाकर नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराती है,सभी मेडिकल कॉलेज मे नेत्र बैंक खुल गया है जहाँ दान मे मिली हुई नेत्र को रखा जाता है और 12 घंटे के भीतर 2 व्यक्ति जो कॉर्निया मे सफेदी होने के कारण दृष्टिहिन हुए हो उन्हें प्रत्यारोपण कर दिया जाता है यह पूर्ण रूप से निशुल्क होता है किसी भी संक्रमण बीमारी जैसे एड्स, कोविड -19, हेपेटाइटिस, सिफलिस, ब्लड केंसर एवं फांसी, जहर, जलकर, पानी मे दुबकर आदि कारणों से हुए मृत व्यक्ति के ऑंखें उपयोग मे नहीं लाई जाती, उन्होंने आगे बताया की विद्यालय के 140 छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे 02 छात्रों को दृष्टिदोष पाया गया जिन्हे शासन से निशुल्क चश्मा प्रदाय किया जायेगा, सभी से मृत्यु उपरांत नेत्रदान का संकल्प लेने की अपील किया इस अवसर पर शिक्षक रवि शर्मा,हरीश दीवान, सीएल एनेश्वरी,लायक सिंह डहरिया, बबीता लहरे,तारकेश्वर डड़सेना, हेमा बंजारे ,सौरभ साहू, व बड़ी संख्या मे छात्र छात्राये उपस्थित थे!
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button