Blog

स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति के उपस्थिति में हुआ छात्र संघ का गठन-ये बने शाला नायक…

स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति के उपस्थिति में हुआ छात्र संघ का गठन-ये बने शाला नायक…

आरंग। आज मंगलवार को शासकीय अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष खिलेश धुरंधर के नेतृत्व में एसएमसी एवं छात्र संघ का गठन किया गया तथा 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया साथ ही उनके फीस माफ की घोषणा भी की गई।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य खिलेश धुरंधर ने कहा कि वे सदा से ही छात्र हित में कार्य करते आए हैं और यह निश्चित है कि वे विद्यालय में शिक्षा के मार्ग में आने वाली बाधाओ को मिलजुल कर समन्वय के साथ पूर्ण करने में सक्षम होंगे। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिक्षाविद के रूप में सेवानिवृत शिक्षक अनूपनाथ योगी को मनोनीत करते हुए शाला नायक यमन मिर्धा, उप शाला नायक संकेत साहू, स्काउट सचिव टीकम चेलक, विज्ञान सचिव पुनेश्वर कुर्रे बनाए गए।

इस अवसर पर एसएमडीसी विधायक प्रतिनिधि सुशील जलक्षत्री,जिला मंत्री अभिषेक राजा तंबोली, गेंद लाल साहू, नीरज चंद्राकर चंद्राकर भी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य हरीश शर्मा ने किया तथा इस अवसर पर सदस्य बुधराम नाविक,रेखराज अग्रवाल, सेजेस उपप्राचार्य आकाश विश्वास, वरिष्ठ व्याख्याता एस के देवांगन, व्याख्याता कमलेश साहू, हिंदी मीडियम प्रभारी प्राचार्य लोकेश्वर साहू, व्याख्याता गण आशारानी भगत, जयललिता टोप्पो, हेमलता यादव, सरिता चंद्राकर, संध्या यादव, नरेश साहू, उमाशंकर यादव आदि सभी की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button