सुशासन तिहार में जनपद सदस्य की प्रस्तावित शराब दुकान के निरस्तीकरण की मांग को लेकर पेश किया आवेदन

आरंग। आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पलौद में प्रस्तावित शराब दुकान खोले जाने के विरुद्ध जनपद पंचायत सदस्य शुभांषु साहू ने सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित शिविर में शिकायत दर्ज कराते हुए शराब दुकान के निरस्तीकरण की मांग की है।शुभांषु साहू ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया कि यदि ग्राम पंचायत पलौद में शराब दुकान खोली जाती है तो इसका सीधा असर गांव के सामाजिक वातावरण पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ नशाखोरी की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा बल्कि महिलाओं और युवतियों के लिए असुरक्षित वातावरण उत्पन्न होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पलौद में प्रस्तावित शराब दुकान को तत्काल निरस्त किया जाए और ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय लिया जाए।
विनोद गुप्ता-आरंग





