सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में इन्होंने जीता गोल्ड-राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित-ग्रामवासियों ने दी बधाई

आरंग। भिलाई के सेक्टर-3 में आयोजित सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में ग्राम नारा निवासी युवा पहलवान आकाश चंद्राकर ने 125 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। अपने दमदार दांव-पेच और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आकाश ने न केवल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि आगामी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता, जो अहमदाबाद में आयोजित होगी, के लिए भी चयनित होकर क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है।गोल्ड जीत की खबर मिलते ही ग्राम नारा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों ने आकाश को शुभकामनाएँ दीं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कोच चिरंजीवी साहू ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा आकाश चंद्राकर नियमित रूप से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं। उनका यह प्रदर्शन न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व की बात भी है।आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार एवं ग्रामवासियों के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का नाम ऊँचा करने का पूरा प्रयास करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग




