सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए आरंग के कर्मचारी-अधिकारीगण….
आरंग। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के शासकीय सेवकों को “मोदी की गारंटी” के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी पी एफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण एवम् चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर आन्दोलन के चतुर्थ चरण मे आज आरंग ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों, शिक्षण संस्थानो एवम् स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारी-अधिकारियो ने एक दिवस सामूहिक अवकाश लेकर संभागीय संयोजक चंद्रशेखर तिवारी व जिला संयोजक उमेश मुदलियार के निर्देशानुसार आरंग विकास खंड के सैकड़ो कर्मचारी-अधिकारीगण संयोजक माणिक लाल मिश्रा आरंग के मार्गदर्शन एवं संबद्ध संगठनों के अध्यक्षो के नेतृत्व मे रायपुर के इंडोर स्टेडियम परिसर मे आयोजित जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन मे भाग लिया।
जिसमें फेडरेशन के संयोजक माणिक लाल मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मल्लेश्वरी शुक्ला, सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, महासचिव संतलाल साहू, छत्तीसगढ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, विकास खंड अध्यक्ष विजय कुमार चंद्राकर, तहसील अध्यक्ष भूखन चन्द्राकर, तहसील सचिव कमलेश ध्रुव, शैलेन्द्र सिंह ब्रम्हे, जिला उपाध्यक्ष मनोहर चंद्राकर छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शास.कर्म संघ अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, अरविन्द वैष्णव, स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, छ ग व्याख्याता संघ अध्यक्ष गोपत राम टंडन,डाॅ डी एल साहू,जी आर मिरी, एस के उपरडे, एस के देवांगन, भूखन चंद्राकर, शैलेन्द्र शुक्ला, विनोद चंद्राकर, विजय चंद्राकर, फागूराम देवांगन, पुरानिक राम साहू, एवन बंजारे, थनेश कुमार चंद्राकर,राजस्व विभाग से राकेश कुमार साहू, टोपकुमार साहू, संतोष देवांगन, दीपक चंद्राकर, सहित सैकड़ो कर्मचारी-अधिकारीगण शामिल रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग