Blog

सामुदायिक भवन परिसर में हुआ सीसी रोड निर्माण हेतु भूमिपूजन

सामुदायिक भवन परिसर में हुआ सीसी रोड निर्माण हेतु भूमिपूजन

आरंग। आरंग नगर पालिका के वार्ड क्र 4 में स्थित मरार पटेल समाज सामुदायिक भवन में सीसी रोड निर्माण हेतु गुरु खुशवंत साहेब के अनुशंसा के स्वीकृत राशि से भूमिपूजन किया गया। जिसमें वार्ड के वरिष्ठ पार्षद -सूरज लोधी उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रायपुर ग्रामीण, पूर्व पार्षद व युवामोर्चा महामंत्री रायपुर ग्रामीण – सुशील जलक्षत्री, नगर पटेल मरार समाज अध्यक्ष एवं राज उपाध्यक्ष – गोपाल पटेल, संगठन सचिव-होरी लाल पटेल, घनश्याम पटेल , रमेश पटेल, संतोष जलक्षत्री, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button