साइबर ठगी हेल्पलाइन नंबर 1930-आइये जाने क्या होता है कॉल करने पर

1930 भारत सरकार का राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर है।इसे गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) और Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) द्वारा संचालित किया जाता है।ऑनलाइन पैसे की ठगी (UPI, बैंक, कार्ड, वॉलेट आदि से फेक लोन ऐप या इन्वेस्टमेंट स्कीम से ठगी डिजिटल अरेस्ट या ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग
सोशल मीडिया या ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड या अन्य किसी भी प्रकार की साइबर ठगी हुई हो तो
तुरंत 1930 पर कॉल करें।
क्या होता है कॉल करने पर
आपकी शिकायत तुरंत दर्ज होती है। ठगी की राशि को फ्रीज़ (Freeze) करने की प्रक्रिया शुरू होती है ताकि पैसा वापस मिल सके।साथ ही, आपको ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए लिंक भेजा जाता है https://wwwcybercrime.gov.in
ठगी होने के 24 घंटे के भीतर कॉल करें, तभी पैसा रिकवर होने की संभावना रहती है। बैंक, वॉलेट या UPI ट्रांज़ैक्शन का स्क्रीनशॉट या रसीद सुरक्षित रखना चाहिए।नजदीकी साइबर सेल पुलिस थाने में भी इसकी रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए।
सावधान रहें ,सुरक्षित रहें
साभार-रोहित मालेकर
निरीक्षक थाना उरला
(रायपुर)


