सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मिले पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन-जन्मदिन की बधाई देकर की दीर्घायु की कामना

आरंग।छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन कार्यकर्ताओ ने सादगी पूर्वक मनाया।इस अवसर पर आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन भी उनके निवास में जा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाये देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की और उनसे आशीर्वाद लिया। उनके निवास में कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम देखने को मिला। जहां बड़े नेता व शीर्ष नेता बृजमोहन अग्रवाल को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे हुए थे।इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह लोगों का प्यार ही है जो मुझे लोकप्रिय बनाता है मैं एक सामान्य भाजपा का कार्यकर्ता हूं और मेरे कार्यकर्ता मेरे वरिष्ठ नेता और मेरे मार्गदर्शकों का यह आशीर्वाद है कि मैं इस मुकाम में पहुंचा हूं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरंग बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, जनपद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


