Blog

सांसद खेल महोत्सव में पहलवानों का सम्मान-मेडल सेरिमनी के साथ हुआ भव्य समापन

सांसद खेल महोत्सव में पहलवानों का सम्मान-मेडल सेरिमनी के साथ हुआ भव्य समापन

आरंग। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में आज प्रतिभागी पहलवानों के लिए भव्य मेडल सेरिमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विजेता पहलवानों को पदक के साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मेडल सेरिमनी के दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नारा (भानसोज) के पहलवान आकाश चन्द्राकर को ₹2100 एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को ₹1100 की नगद राशि प्रदान की गई। यह सम्मान छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेता मनोज तिवारी के कर-कमलों से प्रदान किया गया।प्रतियोगिता में आरंग के आकाश चंद्राकर, प्रकाश यादव, चिरंजीव साहू, दुष्यंत यादव, चंदन यादव, प्रशांत, रितेश सहित अन्य पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही महिला पहलवानों को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने दंतेश्वरी अखाड़ा के सभी पहलवानों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।कार्यक्रम के अंत में मनोज तिवारी द्वारा सांसद खेल महोत्सव के सफल समापन की औपचारिक घोषणा की गई। आयोजन की सफलता पर खिलाड़ियों, आयोजकों एवं खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button