सहायक शिक्षक संगठन ने BEO से किया सौजन्य भेंट-शैक्षिक एवं प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार की से चर्चा

आरंग।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई आरंग के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार 11 नवम्बर 2025 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा से सौजन्य भेंट की। संगठन के पदाधिकारियों ने इस दौरान शिक्षकों से संबंधित शैक्षिक एवं प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।BEO शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि शिक्षकों का सहयोग ही विभाग की मजबूती है। शिक्षण व्यवस्था में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। शिक्षक यदि जिम्मेदारी से कार्य करें तो शिक्षा की गुणवत्ता स्वतः बढ़ेगी।संघ के अध्यक्ष धरम दास पाटिल ने बीईओ शर्मा के उदार व्यवहार, संवेदनशील दृष्टिकोण और शिक्षक हित में दिए गए आश्वासनों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन को पूर्ण विश्वास है कि BEO शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक हितों को नई दिशा मिलेगी और विभागीय कार्य संस्कृति और सुदृढ़ होगी।भेंट के दौरान संरक्षक छोटूराम साहू, सलाहकार तुलाराम पाल, हेमकुमार साहू, दिनेश कुमार गिलहरे, संतोष चंद्राकर, घनश्याम घृतलहरे, डोमन डहरिया, सचिव चंद्रशेखर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष विमल सोनवानी, उपाध्यक्ष शिवकुमार खांडे, गिरजाशंकर देवांगन, राजमोहन श्रीवास्तव, तिरिथ बांधे, मीडिया प्रभारी राजकुमार नारंग, सहसचिव उदय राम साहू, सदस्य रामकुमार ध्रुव, उत्तम बंजारे, गिरजाशंकर अग्रवाल, टीसी पटेल, कपलेश्वर बंजारा, जीवनलाल साहू, सालिक राम लहरी, योगेश्वर साहू सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग


