सशिम में जन्माष्टमी पर्व और मातृ गोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न-भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर हुआ विस्तृत चर्चा
आरंग।सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में जन्माष्टमी पर्व और मातृ गोष्ठी कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ की योजना अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजयलक्ष्मी अनंत BMO आरंग एवं डॉ किरण बघेल प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा भाजपा तथा विशेष अतिथि श्रीमती पद्मनी साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा मंडल आरंग ने भगवान श्री कृष्णा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं विधिवत पूजा कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।
पूजन के पश्चात विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने अतिथियों का परिचय कराया।विद्यालय के अध्यक्ष शेखर साहू व्यवस्थापक राजेश साहू तथा कोषाध्यक्ष गणेश साहू ने मुख्य अतिथि डॉ विजय लक्ष्मी अनंत डॉ किरण बघेल श्रीमती पद्मनी साहू का पुष्पगुच्छ और श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम में अतिथि स्वागत के बाद मातृ गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसमें अरुण उदय की माताओं ने उत्साह से हिस्सा लिया । भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यालय के भैया बहन कृष्ण -राधा की वेशभूषा में सजकर आए थे जिसको आए हुए अतिथियों ने उनका आरती उतार कर स्वागत किया।
राधा कृष्ण सज्जा की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया । इसके पश्चात भैया बहनों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जो काफी आकर्षक और मनमोहक था। नृत्य के पपश्चात माताओं के लिए मटकी फोड़ और कुर्सी दौड़ का प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय की माता ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की भैया बहनों द्वारा मटका फोड़ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजयलक्ष्मी अनंत ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देकर सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षा की सराहना की। डॉ किरण बघेल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा अन्य विद्यालयों की अपेक्षा उत्कृष्ट रहती है यहां पर बच्चों को जो संस्कार दिया जाता है वह अन्य विद्यालयों में नहीं दिया जाता। चंद्रशेखर साहू अध्यक्ष डॉक्टर हेडगेवार बाल कल्याण समिति ने भैया बहनों को आशीर्वचन के रूप में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देकर भगवान श्री कृष्ण की जीवनी के बारे में बताया। कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉक्टर हेडगेवार बाल कल्याण समिति के उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, सह सचिव तेजराम जलक्षत्री सदस्य कमल नारायण देवांगन, कृष्ण कुमार भारद्वाज पंकज शुक्ला, नरेंद्र लोधी नेत्र सहायक सालिक नवरंगे की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के आचार्य संतोष शंख ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग