Blog

सशिम में आचार्य विकास वर्ग हुआ सम्पन्न-हिंदी और संस्कृत व्याकरण सहित इन विषयों पर की गई चर्चा…..

सशिम में आचार्य विकास वर्ग हुआ सम्पन्न-हिंदी और संस्कृत व्याकरण सहित इन विषयों पर की गई चर्चा…..

आरंग।सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में आज 10 दिसम्बर मंगलवार को दिसम्बर माह का आचार्य विकास वर्ग सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतेश्वरी लोधी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। इस माह के वर्ग में हिंदी और संस्कृत व्याकरण का विषय रखा गया था जिसमें हिंदी व्याकरण कु. हेमलता धुव्र और संस्कृत व्याकरण की कक्षा कु. माधुरी साहू के द्वारा लिया गयाl हिंदी व्याकरण में संज्ञा,सर्वनाम, समास को गीत के माध्यम से कु. हेमलता ध्रुव ने बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत कियाl इस वर्ग में 13 दीदीयाँ उपस्थित रहीं अंत में शारीरिक कालखंड हुआ और शांति मंत्र के साथ इस वर्ग का समापन हुआlआपको बता दे की सरस्वती शिशु मंदिर में भैया बहनो को शिक्षा और संस्कार दिए जाने के साथ साथ प्रत्येक माह आचार्यों के व्यक्तित्त्व विकास और ज्ञानवर्धक शिक्षा के लिए आचार्य वर्ग का आयोजन विद्यालय में किया जाता है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button