सशिमं हाई स्कूल आरंग में उत्साह से मनाया गया गुरुपूर्णिमा उत्सव-किया गया वृक्षारोपण…
आरंग।।सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में गुरुपूर्णिमा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षक विजय चन्द्राकर कन्या विद्यालय आरंग और विद्यालय के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू , व्यवस्थापक राजेश साहू ने मां सरस्वती, ओम, भारत माता और महर्षि वेदव्यास के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l विद्यालय के पदाधिकारी भैय्या बहनों ने आए हुए अतिथियों और समिति सदस्यो तथा विद्यालय के आचार्य दीदियों को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया l उसके बाद विद्यालय के भैय्या बहनों द्वारा गुरु पूर्णिमा से संबंधित गीत भाषण प्रस्तुत किया गया l विद्यालय के सहसचिव तेजराम जलछत्री ने गुरु के बारे में बताया की गु माने अंधकार और रू माने प्रकाश अर्थात जो हमे अंधेरे से उजाले की ओर ले जाता है वो गुरु है ,हमे गुरु द्वारा कही गई बातों का अनुसरण करना चाहिए, अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने गुरुजनों का आदर करने और उनका सम्मान करने की बात कही l विद्यालय के व्यवस्थापक राजेश साहू ने गुरु परंपरा के बारे में बताया की पहले गुरुकुलो में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते थे और वो आज वो शिक्षा शिशु मन्दिरों में दी जाती है तथा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया lमुख्य अतिथि विजय चंद्राकर ने कहा कि शिशु मंदिर की शिक्षा अन्य विद्यालयों की अपेक्षा उत्कृष्ट होती है यहां बहुत अच्छा संस्कार दिया जाता है l इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता,सदस्य अशोक चंद्राकर, अरविन्द वैष्णव कमल देवांगन, पंकज शुक्ला ,रायपुर ग्रामीण के संघचालक देवेन्द्र ठाकुर, बीजेपी नेता सूरज शर्मा पार्षद ध्रुव मिर्धा मौजूद रहे l माननीय संघचालक और विजय चंद्राकर व समिति सदस्यो द्वारा नीम,आंवला और अन्य पौधो को विद्यालय के परिसर में रोपा गया l विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतेश्वरी लोधी ने सबको गुरुपूर्णिमा के महत्व के बारे में बताकर सबको गुरुपूर्णिमा का बधाई दिया l
विनोद गुप्ता-आरंग