सशिमं के बाल कांवड़ियों ने निकाली कावड़ यात्रा-भोलेनाथ बाबा का किया जलाभिषेक…

आरंग। भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम गुल्लू में देखने को मिला।सरस्वती शिशु मंदिर गुल्लू के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने कंधों पर कावड़ उठाकर और भव्य शिव पार्वती झांकी के अनोखा दृश्य प्रस्तुत कर शिवभक्ति का मिशाल पेश किया।छोटे छोटे भईया – बहनों ने पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ ‘” हर हर महादेव ‘” के जयकारों के साथ भव्य कावड़ यात्रा निकाली जिसमें गांव के निवासियों का मन मोह लिया। कावड़ यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर से प्रारंभ हो कर सहाड़ा देव जल अभिषेक कर बावली से पुनः जल लेकर तेली तालाब शिव मंदिर और अंत छछानी तालाब शिव मंदिर पहुंची।पवित्र जल को भगवान शिव मन्दिर में जल चढ़ाकर कर गांव की सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की।भईया बहनों ने माथे पर त्रिपुंड लगा कर,भगवा वस्त्र पहन कर शिवभक्ति के गीतों पर झूमते हुए बोल बम की नारा गांव के वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इस दौरान स्कूल आचार्य और आचार्य दीदी ने कावड़ यात्रा में सहभागिता कर बच्चो के उत्साह वर्धन किया। विद्यालय समिति के सचिव अशोक यादव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति,हिन्दू धर्म,श्रद्धा और सेवा भावना का भाव जागृत करना है।बच्चों को भगवान शिव के प्रति आस्था जगाने के साथ साथ सामाजिक और संस्कृत मूल्यों की शिक्षा भी इस पहल से दी जा रही है गांव में इस पहल की सराहनीय करते हुए कहा कि इतने कम उम्र में बच्चों का ऐसा भक्ति भाव प्रेरणादायक है। उक्त कार्यक्रम में पंच प्रतिनिधि धनेश्वर धीवर,डोमार सिंह लोधी प्रधानाचार्य, संतोष पटेल,लुकेश्वरी लोधी,अमृत धीवर,दुर्गा यादव, खेमीन पटेल,तुलसी साहू,बसंती साहू आदि उपस्थित थे..।
विनोद गुप्ता-आरंग



