Blog

सर्वजन दिव्यांग संघ के ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन-ये बने अध्यक्ष….

सर्वजन दिव्यांग संघ के ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन-ये बने अध्यक्ष….

आरंग। सर्वजन दिव्यांग संघ छत्तीसगढ़ की बैठक 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमें आरंग ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारी का नाम इस प्रकार है।अध्यक्ष शकुंतला साहू, उपाध्यक्ष नरेंद्र गिलहरे, सचिव वासुदेव निषाद, सह सचिव सत्यवती बघेल, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार खेलवार, मुख्य सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा, संरक्षक श्यामा साहू, महिला संयोजक गायत्री साहू इस अवसर पर सर्वजन दिव्यांग संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डोमन बया उपाध्यक्ष सुनील ढिवर महासचिव एवं सचिव मनोज साहू उपस्थित थे इनका स्वागत एवं नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत गुलाल लगाकर किया गया संघ के प्रदेश अध्यक्ष डोमन बया ने कहां कि हमें जमीन स्तर पर दिव्यांग साथियों के भलाई एवं अधिकारों से जुड़े मुद्दे पर काम करना है इस वजह से आरंग ब्लॉक में नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया है फिर ब्लॉक कोषाध्यक्ष खेलवार ने संघ के प्रदेश पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि हम प्रदेश कार्यकारिणी की दिशा निर्देश पर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करेंगे हमारे दिव्यांग साथियों का जो भी समस्या रहेगी हम जमीन स्तर पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button