सराहनीय प्रयास-दिव्यांग बच्चो द्वारा निर्मित दिए खरीद कर इन्होंने किया बच्चो का उत्साहवर्धन…

रायपुर।जहां सभी घरों में दुकानों में ऑफिस कार्यालयों में दीपावली की खरीदी के लिए मार्केट तैयार है वहीं कोपल वाणी के दिव्यांग बच्चों द्वारा भी घर की साज सज्जा और दीपावली के दीपक तैयार किए जा रहे है ।
ऐसे में अंजय शुक्ला प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी इन बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु तकरीबन 15000 के दीपक खरीद कर संस्था को सहयोग किया गया । सुबह सुबह अंजय शुक्ला अपने परिवार के साथ रायपुर के अविनाश गार्डन स्थित कोपल वाणी पहुच कर बच्चों की बनाई सामग्री की सराहना की और बच्चों को अलग अलग क्षेत्र में आगे बढ़ने प्रेरित किया गया । बच्चों के चेहरे पे साह खुशियां दिखाई दे रही थी कि उनके हाथ से बनाए दीपक घरों में रोशनी देंगे ।संस्था की अध्यक्ष पद्मा शर्मा का कहना है कि ये बच्चे सुन नहीं पाते जिसकी वजह से बोल नहीं पाते ऐसी स्थिति में इनका संप्रेषण नहीं हो पाता और इनको रोजगार मिलने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । ऐसी स्थिति में इनका कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है। और समाज के लोग इनका उत्साहवर्धन करते रहने से इनका सीखने में रुझान बना रहता है।
विनोद गुप्ता-आरंग




