Blog

सराहनीय पहल-सरपंच द्वारा छात्रावास में बच्चों को नए कपड़ों का किया गया वितरण

सराहनीय पहल-सरपंच द्वारा छात्रावास में बच्चों को नए कपड़ों का किया गया वितरण

आरंग।जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत भानसोज में स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के सरपंच जगमोहन बघेल पंच रिमा मांडले, अधीक्षक सेकिन जानी के द्वारा बच्चों को नए कपड़े वितरित किए गए। यह कार्यक्रम बच्चों में खुशियाँ बाँटने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें पढ़ाई में मन लगाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक, शिक्षकगण एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। बच्चों ने नए कपड़े पाकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और सरपंच जी का आभार जताया।कार्यक्रम के अंत में सरपंच ने सभी से अपील की कि समाज के हर वर्ग को शिक्षा और जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए, ताकि हर बच्चा मुस्कुरा सके और देश का भविष्य उज्ज्वल बने।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button