Blog

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-की गई भारत माता की आरती…

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-की गई भारत माता की आरती…

आरंग l सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में स्वतंत्रता दिवस उतसाह के साथ मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक नारायण गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष छ.ग. प्रान्त भारत रक्षा मंच छ.ग. रहे तथा कार्यक्रम कीअध्यक्षता चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष-डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति आरंग ने किया तथा विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ पंकज वर्मा एमडी-मेडिसिन एण्ड संचालक त्रिवेणी डेंटल केयर चंदखुरी शामिल हुए। माँ सरस्वती ॐ और भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।मुख्य अतिथि अशोक नारायण गुप्ता ने ध्वज पूजन कर ध्वजरोहण किया l ध्वजरोहन के पश्चात राष्ट्रगान और भारत माता का आरती हुआ l तत्पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी की धार का गीत गायन किया गया lउसके पश्चात कार्यक्रम के अतिथियों को तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ और श्रीफल भेट किया गया l स्वागत के पश्चात् कक्षा अरुण से दशम तक के भैया बहनो द्वारा गीत, कविता, भाषण प्रस्तुत किया गया l मुख्य अतिथि अशोक नारायण गुप्ता ने स्वतंत्रता की बधाई देते हुये कहा की अनेक वीर शहीदो ने बलिदान देकर हमारे देश को आजाद कराया l शिशु मंदिर का संस्कार सबसे उत्कृष्ट रहता है l यहाँ बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है lविशेष अतिथि डॉ पंकज वर्मा ने कहा नैतिकता की शिक्षा शिशु मंदिर मे दी जाती है जिससे भैया बहन संस्कारी बनते है lकोषाध्यक्ष गणेश राम साहू ने कहा संस्कार के आभाव मे लोग गलत रास्ते को चुनते है संस्कार देने के मामले मे शिशु मंदिर की शिक्षा सबसे अच्छा है l सहसचिव तेजराम जलक्षत्रि ने कहा कि हम तब पूर्ण रूप से स्वतंत्रता को पूर्ण होंगे जब हमारी बहु बेटियां आजादी के साथ घूम फिर सकेंगे । इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति के उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता व्यवस्थापक राजेश साहू, कार्यकारिणी सदस्य कमल नारायण देवांगन, कौशल चंद्राकर, राकेश गुप्ता, बीजेपी से संजय जलक्षत्रि, पूर्व छात्र दुर्गेश जलक्षत्रि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी द्वारा15 अगस्त स्वतंत्रता की बधाई देते हुए आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया l कार्यक्रम का मंच संचालन हिना चंद्राकर व श्रीमती सुषमा तिवारी ने किया lकार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के साथ किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button