Blog

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस…

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस…

आरंग l सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादेश देवांगन सचिव देवांगन समाज आरंग रहे तथा अध्यक्षता श्रीमती दुर्गेश्वरी टोंडरे बैंक मित्र पंजाब नेशनल बैंक आरंग ने की।विशेष अतिथि कृष्णा केवट, सहित डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति के उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष गणेश साहू, कमल नारायण देवांगन ने माँ सरस्वती ॐ और भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वालित कार्यक्रम की शुरुवात की l उसके बाद मुख्य अतिथि यादेश देवांगन ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के साथ ध्वज को सलामी दी गई l कार्यक्रम के अतिथियों को परम्परानुसार तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ और श्रीफल भेट कर स्वागत किया गया l इस अवसर पर कक्षा अरुण से दशम तक के भैया बहनो द्वारा गीत, कविता, भाषण प्रस्तुत किया गया साथ ही संतोष शंख आचार्य के मार्गदर्शन में दंड का प्रदर्शन विद्यालय के भैया द्वारा किया गया l दंड प्रदर्शन के बाद समता का प्रदर्शन भैया बहनो द्वारा किया गया l

समिति के कोषाध्यक्ष गणेश राम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी को सविधान हमारे देश मे लागू हुआ और हमे हमारा अधिकार मिला था l सहसचिव तेजराम जलक्षत्रि ने कहा इस दिन देश मे सविधान लागू हुआ था और इसी संविधान के नियम के तहत हम लोग चलते है l इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक राजेश साहू सदस्य संतोष सोनी भी उपस्थित रहे l अंत मे प्राचार्य द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की बधाई देकर आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया l कार्यक्रम का संचालन आचार्य संतोष शंख ने किया l
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button