Blog

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग का परीक्षा परिणाम घोषित-शत प्रतिशत रहा परीक्षाफल……..

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग का परीक्षा परिणाम घोषित-शत प्रतिशत रहा परीक्षाफल……..

आरंग। डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग का परीक्षा परिणाम आज 30 अप्रेल दिन मंगलवार को घोषित किया गया। स्कुल के पूर्व छात्र डॉ गिरधर मिर्धा, डॉ. हेडगेवार बाल कल्याण समिति आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू सह सचिव तेजराम जलछत्री व सदस्य तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार भारद्वाज द्वारा मां सरस्वती ओम और भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके पश्चात अतिथियों को तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया गयाlकक्षा अरुण से नवम तक का परीक्षा परिणाम 2024 घोषित किया गया जिसमें कुल 192 भैया बहनों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा l सबसे ज्यादा ए ग्रेड 91 भैया बहन, बी ग्रेड 46भैया बहन सी ग्रेड 55 भैया बहन प्राप्त किया प्राप्त किएl परीक्षाफल की घोषणा परीक्षा प्रमुख संतोष शंख द्वारा किया गया।

विद्यालय के पूर्व छात्र और मुख्य अतिथि डॉक्टर गिरधर मिर्धा ने बच्चों को आशीर्वचन के रूप में अपने ही समान पढ़ाई करके पर उच्च पदों पर जाने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा पर जोर दिया उन्होंने कहा कि यहां की शिक्षा भारत में सबसे श्रेष्ठ शिक्षा है। इसलिए बच्चों को शिशु मंदिर के संस्कारों और वहां के आचार्य के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए l विद्यालय के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने सभी सफल बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिशु मंदिर में संस्कार के साथ-साथ अच्छी शिक्षा दी जाती है इसलिए बच्चों को इस स्कूल में प्रवेश दिलाना चाहिए ताकि बच्चे संस्कार के साथ उचित शिक्षा ग्रहण कर सके l डॉ तेजराम जलछत्री ने कहा कि जो बच्चे प्रथम द्वितीय स्थान न कर अन्य स्थान पर आए वे भैय्या बहन निराश न हो बल्कि वे भैया बहन अच्छी मेहनत कर आगे पढ़ाई कर अगले सत्र अच्छे स्थान प्राप्त करे lवरिष्ठ भाजपा नेता व विद्यालय के सदस्य कृष्ण कुमार भारद्वाज ने सरस्वती शिशु मंदिर की उत्कृष्ट शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए यहां के संस्कारों और अच्छी पढ़ाई के बारे में चर्चा करते हुए इसकी सराहना की। कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने सभी भैय्या बहनों को बधाई देते हुए आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया l उक्त जानकारी विद्यालय के आचार्य श्री वशिष्ठ साहू ने दिया l
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button