Blog

सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय आवर्ती वर्ग-बौद्धिक, नैतिक और शारीरिक ज्ञान पर हुआ चर्चा…

सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय आवर्ती वर्ग-बौद्धिक,नैतिक और शारीरिक ज्ञान पर हुआ चर्चा…

आरंग। जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत गुल्लू में 01 दिवसीय आवर्ती वर्ग संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां भारती,मां सरस्वती, ओंकार प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना कर वर्ग का शुरुवात किया गया । प्रशिक्षण कार्यशाला में आसपास के विभिन्न 07 शिशु मंदिर के आचार्य और आचार्य दीदी ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी शिक्षको को बौद्धिक ज्ञान,नैतिक ज्ञान और शारीरिक ज्ञान का अध्यात्म बोध कराया गया।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सत्यार्थ प्रकाश साहू ने कहा कि शिक्षा जीवन में गुणवान व्यक्तित्व निर्माण करने में एवं संस्कारवान आदर्श विद्यार्थी कहलाने का 01 मात्र आधार है क्योंकि शिक्षा के बिना आप किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं कर पाएंगे।

सरपंच प्रतिनिधि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हम सब के लिए हर्ष का विषय है कि आप सब धन्य एवं बधाई के पात्र हैं कि जो विद्यार्थी के जीवन में आज्ञानमई अंधकार को दूर कर ज्ञानरुपी प्रकाश से संस्कारवान एवं गुणवान व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक है।इस वर्ग को रामानंद साहू और टीकाराम धीवर ने प्रशिक्षण दिया। उक्त कार्यक्रम में अशोक यादव सचिव,रामू लोधी सहसचिव, शीतल बंजारे,डोमार सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button