Blog

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व

आरंग। सरस्वती शिशु मंदिर गुल्लू में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष होरीलाल साहू,सहसचिव रामू लोधी,उपसरपंच योगेश्वर साहू,भुनेश्वर साहू,धनेश्वर धीवर और प्रधानाचार्य डोमार सिंह लोधी ने किया।समिति के सचिव अशोक यादव ने कहा कि गुरु उस कुम्हार की तरह है,जो गीली मिट्टी को धीरे धीरे आकार देता है उसके दोषों को दूर करता है और अंत में उसमें जीवन का प्राण फूंकता हैं ।गुरु के गोद में केवल निर्माण होते है ।उनके पास प्रलय का कोई स्थान नहीं होते।आचार्य दीदी लुकेश्वरी लोधी ने गुरु पूर्णिमा उत्सव पर विद्यार्थियों को बताया कि गुरु पूर्णिमा आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को महर्षि व्यास देव के जन्म दिवस पर मनाया जाता है उन्हें ही प्रथम गुरु के रूप में पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने वेदों की रचना के साथ महाभारत जिसे पंचम वेद भी कहा जाता है। मौके पर उपसरपंच योगेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष होरीलाल साहू,सचिव अशोक यादव, सहसचिव रामू लोधी,भुनेश्वर साहू,धनेश्वर धीवर,छोटे आचार्य संतोष पटेल,आचार्य दीदी हेमलता साहू,तुलसी साहू,अमृत धीवर,बसंती साहू,कविता साहू, कु.दुर्गा यादव, कु. प्रेमिन पटेल मौजूद थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button