Blog

सरस्वती शिक्षा संस्कार केंद्र-सही शिक्षा वही जो ज्ञान के साथ जीवन मूल्य, चरित्र, शिष्टाचार और संस्कार प्रदान करें-शिवप्रसाद

सरस्वती शिक्षा संस्कार केंद्र-सही शिक्षा वही जो ज्ञान के साथ जीवन मूल्य, चरित्र, शिष्टाचार और संस्कार प्रदान करें-शिवप्रसाद

आरंग। मोरध्वज की नगरी आरंग की सबसे पिछड़े बस्ती रविदास नगर मैं संचालित सरस्वती संस्कार केंद्र मैं विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री शिवप्रसाद जी का आगमन हुआ. इस छोटे से नगर में इतने बड़े अधिकारी को अपने बीच पाकर नगर वासी गदगद हो गए. बाजा गाजा के साथ आरती उतार कर स्वागत किया गया. राष्ट्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम संत रविदास के श्री चरणों में माथा टेककर नगर की खुशहाल जीवन की कामना की. तत्पश्चात मंगल भवन में संस्कार केंद्र के बच्चों और उनके अभिभावकों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्या भारती का काम समाज के अंतिम छोर में बसे मां भारती के उन सपूतों की ओर है. जो किसी कारणवश विकास के दौड़ में पीछे गए हैं. उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा और संस्कार मिले. हम संस्कार केंद्र के माध्यम से यही प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है.सही शिक्षा वही है जो ज्ञान के साथ जीवन- मूल्य, चरित्र, शिष्टाचार और संस्कार प्रदान करें.संस्कार केंद्र इसी उद्देश्य से निशुल्क प्रारंभ किए गए हैं. यहां केवल बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता सत्य, अहिंसा, अनुशासन, सम्मान सहयोग देश प्रेम एवं नैतिकता के संस्कार भी दिए जाते है. संत रविदास के उपदेशों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा- संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जीवन और उनका उपदेश समाज के लिए अमूल्य धरोहर है उन्होंने भेदभाव छुआछूत एवं अज्ञानता को दूर करने का संदेश दिया. मन चंगा तो कठौती में गंगा मन अगर शुद्ध और पवित्र है तो ईश्वर कहीं से भी प्राप्त हो सकते हैं. उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने कहा की डॉ महेश चंद्र जैन की पावन स्मृति में चलने वाले यह संस्कार केंद्र बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारों को जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास का कार्य कर रही है. गतिविधि, खेल आधारित शिक्षा बच्चों को मनोरंजक बनाते हुए आनंद में वातावरण में बच्चों को शिक्षा मिले यह मेरा प्रयास है.उन्होंने अभिभावकों को सचेत करते हुए कहा मोबाइल टीवी एवं संचार माध्यमों के दूषित वातावरण से अपने बच्चों को बचाना है. इस कार्यक्रम में सरस्वती शिक्षा संस्थान के सह प्रांत प्रमुख रामकुमार वर्मा, संस्कार केंद्र प्रांत प्रमुख चंद्रकुमार डडसेना, विभाग समन्वयक मानिक राम साहू, जिला संघचालक देवेंद्र सिंह ठाकुर,सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, व्यवस्थापक राजेश साहू,कोषध्यक्ष गणेश साहू,डॉ तेजराम जलक्षत्री,कौशल चंद्राकर , अशोक चंद्राकर
प्रधानाचार्य नितेश्वरी लोधी, संस्कार केंद्र की दीदी राजलक्ष्मी यादव, रामु मिर्धा, मुरारी लोधी, नरेंद्र साहनी, रविदास नगर के सक्रिय कार्यकर्ता एवं निवासी
सहित बड़ी संख्या में माता एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति सुषमा तिवारी तथा हिना चंद्राकर ने किया तथा राजेश साहू ने आभार व्यक्त किया।कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button